Pages

Apr 26, 2020

Community Kitchen Dularpur Teghra Begusarai Bihar




सामुदायिक किचन दुलारपुर तेघरा बेगूसराय बिहार

भारत सरकार ने कोरोना की भयावहता को देखते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की घोषणा की। भारत की जनता ने इसे हाथोंहाथ लिया और यह अभूतपूर्व रूप से सफल रहा। उसके बाद 25 मार्च से देशव्यापी लॉक डाउन की घोषणा 21 दिनों के लिए की गई। इसका दूसरा चरण 3 मई तक चलेगा। 


इस घोषणा के बाद आम जनजीवन बहुत प्रभावित हुआ और गरीब मजदूरों और किसानों के सामने सचमुच एक बहुत बड़ी समस्या आन पड़ी।  इसी को देखते हुए बिहार के बेगूसराय जिले के दुलारपुर गाँव के कुछ युवाओं ने जरूरतमंद और गरीब गुरबों की मदद करने का बीड़ा उठाया।  

कहते हैं न कि जहाँ चाह है वहां राह है।  इसके लिए कुछ युवाओं ने श्री राम जानकी मंदिर दुलारपुर ठाकुरबाड़ी में एक बैठक की और आगे की रणनीति बनाई।  मार्च महीने में ही उन लोगों ने सामुदायिक किचन दुलारपुर के नाम से एक व्हाट्सअप्प ग्रूप बनाया और उसमें ग्रामीण लोगों के साथ ही साथ प्रवासी ग्रामीणों को भी जोड़ा। इस ग्रूप के युवाओं ने आज की तकनीक का भरपूर उपयोग किया।  जब मीटिंग करनी होती तो ग्रूप पर सन्देश भेज ठाकुरबाड़ी में आकर विचार विमर्श कर आगे की योजना बनाते।  

प्रथम चरण में इन युवकों ने अपने दम पर आटा, चावल, दाल, सब्जी, सरसों तेल, नमक, साबुन, मास्क, सेनीटाईजर आदि आर्थिक रूप से जरुरतमंदों को बांटकर उनकी भरपूर मदद की।  इनके इन प्रयासों को देखते हुए देश के भिन्न- भिन्न शहरों में रह रहे ग्रामीणों ने भी इनको सहयोग देना शुरू किया।  इसी बीच गाँव के दो घर आग लगने से जल गए।  सामुदायिक किचन दुलारपुर के युवाओं ने अपने घरों से बच्चों के कपड़े, साड़ियां और राशन की व्यवस्था की।  







दूसरे और तीसरे चरण में भी सभी युवाओं ने बिना किसी भेदभाव के आर्थिक रूप से जरूरतमंद लोगों की मदद जारी रखी।   बीच में कुछ दिक्कतें भी आईं, लेकिन ये लोग अपने काम में लगातार लगे रहे।  

इन लोगों ने पूरे गाँव को सेनीटाईज करने का कठिन कार्य भी लगभग दो दिनों में पूरा कर दिया।  सामुदायिक किचन दुलारपुर के युवाओं  ने टीम वर्क करते हुए कई दल बनाकर अलग- अलग टोलों में सेनीटाईजेशन का काम शुरू किया। मुख्य सड़कों, घर के बाहरी भागों, सार्वजनिक स्थानों को सेनीटाईज  करने का काम बहुत ही जिम्मेदारी से किया गया।  लोगों की सहमति मिली तो घर के अन्दर भी छिड़काव किया।  


इस संस्था के कार्यों को एक आलेख में समेटना मुश्किल काम है। पूरे जिले में इनके कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है। इनके इन कार्यों की सराहना पूरे  मीडिया जगत द्वारा किया गया।   सामुदायिक किचन दुलारपुर के युवाओं को हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूँ कि आपके सद्प्रयासों को बहुत लम्बे समय तक याद रखा जाएगा।  यह समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया गया एक ऐसा कार्य है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय, कम होगी।  उम्मीद है कि  सामुदायिक किचन दुलारपुर के युवा आगे भी अपनी इस एकता और जोश को कायम रखते हुए समाज सेवा का कार्य करते रहेंगे।  

पोस्ट लेखक: पंकज कुमार 


No comments:

Post a Comment