Pages

Nov 11, 2013

Chhath Puja in Dularpur, Teghra, Begusarai, Bihar

छठ पूजा का आयोजन २०१३ 

छठ पूजा का पर्व बहुत ही पावन पर्व है, इसमें लोग सूर्योपासना करते हैं और मन वांछित फल प्राप्त करते हैं. दुलारपुर में वर्ष २०१३ में छठ पूजा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया और नाटक का मंचन भी नवयुवक नाट्य कला परिषद् के कलाकारों द्वारा किया गया. यहाँ सुमित कुमार द्वारा शेयर किये गए चित्र दिए जा रहे हैं. आप अपने विचार comment के द्वारा शेयर कर सकते हैं.

दुलारपुर पेठिया गाछी चौक पर बना छठ पूजा का दृश्य 


सूरज देव 


छठ पूजा के लिए सजे डाला 


छठ पूजा का विहंगम दृश्य 


ग्रामीण क्लब दुलारपुर का ग्राउंड 


गरीबी हटाओ नाटक के पात्र 

Volleyball Tournament in Dularpur 2013

हर साल की तरह वर्ष २०१३ में छठ पूजा के अवसर पर वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन ग्रामीण क्लब दुलारपुर द्वारा किया गया. इस टूर्नामेंट का टाई शीट इस प्रकार है .


तीन दिवसीय महंथ श्री हरिहर चरण भारती शील्ड टूर्नामेंट की विजेता टीम दुलारपुर रही. ग्रामीण क्लब दुलारपुर ने रात गाँव को फाइनल में हराया.






Acknowledgement : We thank Sumit for sharing these pictures with us.

Oct 15, 2013

दुलारपुर और बाजितपुर में दुर्गा पूजा का आयोजन -२०१३

दुलारपुर और बाजितपुर में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया. भक्तों ने मातारानी के दर्शन किये और मेले का आनंद लिया. यहाँ इससे जुड़े कुछ चित्र दिए जा रहे हैं. 
चित्र साभार : सुमित कुमार 

दुलारपुर नयानगरका भव्य मंदिर









बाजितपुर स्थितदुर्गा माता का मंदिर


बाजितपुर मंदिर स्थित दुर्गा माता

Oct 14, 2013

दुलारपुर में दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन -2013


हर वर्ष की तरह इस वर्ष दुलारपुर नयानगर में दुर्गा पूजा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया. मंत्रों के उच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. पूरे नवरात्र भक्ति की धारा चारों दिशाओं में बहती रही.  माँ भगवती दुर्गा सारे कष्टों का निवारण करनेवाली धन धान्य से घर भरनेवाली हम सब पर समस्त ग्रामीण जन पर अपनी कृपा बरसाते रहें.


 





चित्र साभार : श्री शशिभूषण भारद्वाज

Aug 30, 2013

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला, तेघड़ा


 तेघड़ा में होनेवाला श्रीकृष्ण जन्मोत्सव  मेला बिहार का सबसे बड़ा जन्मष्टमी का मेला है. श्री कृष्ण की जन्मभूमि  मथुरा - वृन्दावन के बाद यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा  श्रीकृष्ण जन्मोत्सव  मेला  है.  तेघड़ा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का मेला कई मायने  में ऐतिहासिक है. वर्ष 2013 में यह मेल अपने 85 वर्ष पूरा कर चुका है. योगराज  भगवान श्रीकृष्ण का मेला तेघड़ा में प्रतिवर्ष  धूमधाम से मनाया जा रहा है.
इस मेले का भी गौरवमयी इतिहास रहा है. तेघड़ा में कृष्ण भक्त इस मेला में अति उत्साहित होते हैं, जिससे आस पास भक्तिमय माहौल उत्पन्न हो गया है.

  • 1927 में आई  थी तेघड़ा में भयंकर महामारी
1927 ई. में तेघड़ा में प्लेग की बीमारी, महामारी के रूप में फैल गई थी. काफी लोग प्लेग की बीमारी में मारे गए थे. महामारी के कारण तेघड़ा वासी बाजार छोड़ कर गांव में बसना शुरू कर दिये थे.

  • महामारी से बचने को लोगों ने काफी किया उपाय
प्लेग की उस महामारी से बचने के लिए तेघड़ा के लोगों ने कई यज्ञ एवं अनुष्ठान किये। टोने-टोटके किए. फिर भी कोई निदान नहीं निकला.

  • चैतन्य महाप्रभु की कीर्तन मंडली ने दी सलाह
1927 ई. के 28 फरवरी को भारत भ्रमण के दौरान चैतन्य महाप्रभु की कीर्तन मंडली तेघड़ा पहुंची थी. यहां के लोगों की स्थिति देख कर उन्होंने श्रीकृष्ण भगवान का जन्मोत्सव जन्माष्टमी के मौके पर मनाने की सलाह दी थी.

  • 1928 में पहली बार स्व. वंशी पोद्दार की अगुवाई में मनाया जन्मोत्सव
चैतन्य महाप्रभु के कीर्तन मंडली की सलाह पर सर्वप्रथम 1928 ई. में स्टेशन शेड में स्व. वंशी पोद्दार, विश्वेश्वर लाल, लखन साह के नेतृत्व में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. तब जाकर तेघड़ा में लोगों को प्लेग से निजात मिली.

  • 1929 में दो जगह मूर्ति स्थापित हुआ
1929 में स्व. सूर्य नारायण पोद्दार 'हाकिम,' नूनू पोद्दार, हरिलाल सहित अन्य के नेतृत्व में मेन रोड में मुख्य मंडप में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया. यह सिलसिला करीब तीन दशकों चला.

  • वक्त के साथ मेला का आकार  भी बढ़ता चला गया
समय के साथ तेघड़ा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मेला में मंडपों की संख्या भी बढ़ती चली गयी. स्व.लखी साह, स्व. रामेश्वर साह, हरिलाल मखड़िया के नेतृत्व में पूर्वी क्षेत्र में मनाया जाने लगा. 1982 में डा. कृष्णनारायण पोद्दार, कारीलाल साह सहित अन्य के नेतृत्व में मनाया जाने लगा. इसके पूर्व 1980 में चैती दुर्गा स्थान 1990 के दशक में प्रखंड कार्यालय परिसर में भी मनाया जाने लगा. 2000  के दशक में यह मेल स्टेशन रोड से आगे बढ़ता हुआ नए ब्लॉक कार्यालय की तरफ भी फ़ैल गया. धीरे-धीरे तेघड़ा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का मेला वृहद रूप धारण करने लगा. वर्तमान में यह लगभग सात किलोमीटर के क्षेत्र में 14 मंडपों में मेला लगाया जाने लगा. मेले में मनोरंजन की भरपूर व्यवस्था होती है. मेले में पांच जगहों पर विभिन्न प्रकार के झूले लगाये जाते  हैं. थियेटर और सर्कस वाले भी   इस मेला में लोगों का मनोरंजन करने आते हैं. कृष्ण भक्तों के लिए यह एक बार अवश्य दर्शनीय मेला है.

Aug 27, 2013

Happy Janmashtmi 2013

I wish Happy Janmsahtmi  to all the readers of 

dularpurdarshan.blogspot.com.

May Lord Krishna bring happiness and joy in your life.


Aug 13, 2013

Happy Independence Day 2013

सभी पाठकों को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुमकामनाएँ 




Jul 29, 2013

Dularpur Darshan - 34

यहाँ दुलारपुर के कुछ लोगों के चित्र दिए जा रहे हैं . अगर आपके पास कोई चित्र है तो हमें भेजें :

श्री सच्चिदानंद सिंह शिक्षक

श्री  राम नरेश सिंह शिक्षक 




श्री शिवशंकर सिंह रामायणी



Jul 25, 2013

Flood in Delhi

कुछ दिनों पहले दिल्ली में बाढ़ आयी. यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी. सब कुछ अस्त व्यस्त हो गया था. रिंग रोड पर भी पानी आ गया था. उसी से सम्बंधित कुछ चित्र :







Jul 22, 2013

All India Institute of Medical Sciences

AIIMS- Waiting for registration


AIIMS

Raj Kumari Amrit Kaur OPD

Dept of Pulmology

R P Eye Centre

Jul 18, 2013

मिड डे मिल का चक्कर



मिड डे मिल ! मिड डे मिल! खा लो ! खा लो ! खा लो न ! खा लो न ! जहर ! जहर ! जहर ! माहुर !  माहुर !  माहुर ! हाय, हाय हाय ! हाय, हाय हाय ! सडा गेहूं ! सडा चावल ! हाय, हाय हाय ! हाय, हाय हाय ! पेट में दर्द !
पेट में दर्द ! मेरा बच्चा ! मेरा लाल ! बेटा बेटी ! बेटी बेटे ! हाय, हाय हाय ! लूटो ! लूटो ! खूब लूटो ! कमाओ !कमाओ !  गरूजी !गुरूजी ! प्रधान जी !प्रधान जी ! भागो !भागो ! भागो ! थरिया लेकर भागो !जहर वाला मास्टर आया ! जहर वाला मास्टर आया ! हाय, हाय हाय ! हाय, हाय हाय !

Jul 4, 2013

Amir Lal Singh

आज दिनांक ३ जुलाई २० १ ३ रोज बुधवार लगभग २ बजे दिन में अमीर लाल सिंह पुत्र श्री रामजी सिंह का बेगुसराय के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे ८ ६ वर्ष के थे। इनके पुत्र का नाम श्री रविन्द्र कुमार सिंह है जो NTPC Barh में इंजिनियर हैं। श्री अमीर लाल सिंह सेवानिवृत  VLW थे। वे बेहद ईमानदार और कर्मठ थे। उन्हें लोग नेताजी भी कहकर बुलाते थे। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले।

Jun 26, 2013

जीवन - कहाँ ?


तन विकलांग
मन विकलांग
धन विकलांग
तुम, मैं या वह ?
तन अतृप्त
मन अतृप्त
धन अतृप्त
स्थूल, सूक्ष्म या बाहय ?
तन विपन्न
मन विपन्न
धन विपन्न
दैहिक, दैविक, या भौतिक ?
तन रूग्ण
मन रूग्ण
धन रूग्ण
गाँव, नगर या राष्ट्र ?
तन मलिन
मन मलिन
धन मलिन
परमाणु, अणु या संसार ?
तन बुलन्द
मन बुलन्द
धन बुलन्द
आशा, जीवन या सृषिट ?
                           - पंकज कुमार

Jun 24, 2013

How to Become a Winner

Look at the eight action steps. Follow these and become a winner. 
1. Be a good finder.
2. Develop a habit of doing it now.
3. Develop an attitude of gratitude.
4. Get into a continuous education program.
5. Develop positive self-esteem.
6. keep yourself away from negative influences.
7. Learn to like the things that need to be done.
8. Always start your day with a positive.
 

Jun 22, 2013

Shri Ashokdham, Lakhisarai, Bihar

Ashokdham 
Shri Indra Madaneshwar Mahadev Temple in Ashokdham is a fomous and magnificent temple in Lakhisarai district in Bihar. People from every part of the country come here to worship Lord Shiva.


 Ashokdaham in pictures