Pages

Jul 29, 2013

Dularpur Darshan - 34

यहाँ दुलारपुर के कुछ लोगों के चित्र दिए जा रहे हैं . अगर आपके पास कोई चित्र है तो हमें भेजें :

श्री सच्चिदानंद सिंह शिक्षक

श्री  राम नरेश सिंह शिक्षक 




श्री शिवशंकर सिंह रामायणी



Jul 25, 2013

Flood in Delhi

कुछ दिनों पहले दिल्ली में बाढ़ आयी. यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी. सब कुछ अस्त व्यस्त हो गया था. रिंग रोड पर भी पानी आ गया था. उसी से सम्बंधित कुछ चित्र :







Jul 22, 2013

All India Institute of Medical Sciences

AIIMS- Waiting for registration


AIIMS

Raj Kumari Amrit Kaur OPD

Dept of Pulmology

R P Eye Centre

Jul 18, 2013

मिड डे मिल का चक्कर



मिड डे मिल ! मिड डे मिल! खा लो ! खा लो ! खा लो न ! खा लो न ! जहर ! जहर ! जहर ! माहुर !  माहुर !  माहुर ! हाय, हाय हाय ! हाय, हाय हाय ! सडा गेहूं ! सडा चावल ! हाय, हाय हाय ! हाय, हाय हाय ! पेट में दर्द !
पेट में दर्द ! मेरा बच्चा ! मेरा लाल ! बेटा बेटी ! बेटी बेटे ! हाय, हाय हाय ! लूटो ! लूटो ! खूब लूटो ! कमाओ !कमाओ !  गरूजी !गुरूजी ! प्रधान जी !प्रधान जी ! भागो !भागो ! भागो ! थरिया लेकर भागो !जहर वाला मास्टर आया ! जहर वाला मास्टर आया ! हाय, हाय हाय ! हाय, हाय हाय !

Jul 4, 2013

Amir Lal Singh

आज दिनांक ३ जुलाई २० १ ३ रोज बुधवार लगभग २ बजे दिन में अमीर लाल सिंह पुत्र श्री रामजी सिंह का बेगुसराय के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे ८ ६ वर्ष के थे। इनके पुत्र का नाम श्री रविन्द्र कुमार सिंह है जो NTPC Barh में इंजिनियर हैं। श्री अमीर लाल सिंह सेवानिवृत  VLW थे। वे बेहद ईमानदार और कर्मठ थे। उन्हें लोग नेताजी भी कहकर बुलाते थे। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले।