Pages

Mar 27, 2014

Kirtan Samrat Vindeshwari Singh, Bihat, Begusarai, Bihar

कीर्तन सम्राट विन्देश्वरी बाबू 

कीर्तन सम्राट विन्देश्वरी बाबू  के जीवन से जुड़ा एक प्रसंग यहाँ आप लोगों के साथ शेयर किया जा रहा है.
एक बार कीर्तन सम्राट विन्देश्वरी बाबू किसी काम से कलकत्ता गए. वहां एक म्यूजिकल सामान का एक दूकान था, घूमते- घूमते वे उस विशाल दूकान में चले गए और वहां display  किये गए musical instruments को देखने लगे. जैसा कि आप सबको पता है कि विन्देश्वरी बाबू बड़ी-बड़ी मूछें और बड़े -बड़े बाल रखते थे. उनके हाथ में एक अनोखे किस्म का वाद्य यंत्र था, जिसे वे उलट- पलट कर देख रहे थे. तभी वहां एक सेल्समेन आया और बोला – बाबा ये आपके समझ में आनेवाला नहीं है यह बहुत ही latest  साज है. उधर जाओ उस तरफ उधर हारमोनियम और ढोलक रखा है इसे रख दो. आप कही इसे तोड़ न दो. विन्देश्वरी बाबू मुस्कुराने  लगे और आँख मूंदकर माता सरस्वती का ध्यान किया और आँख खोल कर उस वाद्य यन्त्र के तारों को इस तरह से छेड़ा कि एक मधुर झंकार निकल पड़ा. आस -पास खड़े दो- चार लोग और दूकान के कई स्टाफ उनके पास आ गए. तब विन्देश्वरी बाबू ने उसी वाद्य यन्त्र को बजाकर एक भजन गाया और सारे लोग मंत्र मुग्ध हो गए. उस सेल्समैन ने उनसे माफ़ी मांगी. वस्तुतः विन्देश्वरी बाबू सरस्वती मां के अनन्य भक्त थे.

Mar 22, 2014

Shri Kaal Bhairav Strota

Sri Kaal Bhairav Strota is given here. May Sri Kal Bhairav bless all of us with blessings. This Strota protects you from all evils.

Mar 20, 2014

मेरे शब्द

मेरे शब्द 

कुछ कहे 
कुछ अनकहे 

मेरे जज्बात 

कुछ भल  
कुछ अनभल 

मेरे गीत 

कुछ सरस 
कुछ नीरस 

मेरे सपने 

सिर्फ तुम 
सिर्फ तुम !