Pages

Jul 5, 2020

Shraddhanjali to Late Sri Ram Singh Dularpur Naya Tola Teghra Begusarai, Bihar

बाबू श्री राम सिंह स्वर्गीय हरिहर सिंह के एकलौते पुत्र थे। इनके बाबा बाबू तिलकधारी सिंह एक बहुत ही प्रसिद्ध व्यक्ति थे। दिनांक 9-6-2020 दिन मंगलवार को आप हम सब को छोडकर परम धाम की यात्रा पर निकल पड़े। उनकी अंत्येष्टि अगले दिन की गई । वे एक कर्मठ एवं धर्मपरायण व्यक्ति थे। हमारे इलाके में श्री त्रिवेणी गोष्ठी के संचालन एवं सहयोग में वे वर्षों तक सक्रिय रहे। आप एक सामाजिक एवं संगीत प्रेमी धर्मात्मा थे। आप किसी भी धार्मिक आयोजन एवं भजन -कीर्तन में अति सक्रिय रहते थे। आपके जाने से हमारे परिवार और समाज की अपूरणीय क्षति हुई है । अपने पीछे वे एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं । ईश्वर से प्रार्थना है कि आपको परमधाम की प्राप्ति हो । 🙏🙏🙏




श्राद्धकर्म कार्यक्रम 


स्वर्गाश्रम गमन:- 09/06/2020 मंगलवार
दाह संस्कार कर्म:- 10/06/2020 बुधवार
क्षौर कर्म:- 18/06/2020 गुरुवार
एकादश कर्म:- 19/06/2020 शुक्रवार
द्वादश कर्म:- 20/06/2020 शनिवार
त्रयोदश कर्म:- 21/06/2020 रविवार

अपने पुत्र श्री राम कुमार सिंह और पौत्र भानु के साथ हैदराबाद में 

अपने पुत्र राजेश कुमार सिंह और पौत्र सुमित के साथ 




अपने प्रपोत्र वेदान्त के साथ


एक कर्मठ व्यक्ति 



श्री राम चा को मेरी शब्दांजलि एक कविता के रूप में


हे परमपूज्य हे कर्मवीर!
हे अभिभावक हे कला प्रवीण!
शत-शत नमन आपको करता हूँ।
घर -परिवार के उलझनों को
अब डांट-डपट कौन सुलझाएगा
जीवन के झंझावातों के बीच
हौसला अब कौन बढ़ाएगा
आपका जीवन पथप्रदर्शक
नित राह हमें दिखलायेगा।
आपके चरण कमलों में
श्रद्धा सुमन समर्पित करता हूँ।
हे परमपूज्य हे कर्मवीर!
हे अभिभावक हे कला प्रवीण!
शत-शत नमन आपको करता हूँ।
होली के वे सरस फाग भजन
अब फिर से कौन गाएगा
द्रुत गतिपूर्ण लय ताल बद्ध
ढोलक की थाप कौन सुनाएगा
त्रिवेणी संगम में रामायण धुन से
अब कौन हमें नहलायेगा।
परमपद मिले स्वर्ग में
प्रभु से विनती ऐसी करता हूँ।
हे परमपूज्य हे कर्मवीर!
हे अभिभावक हे कला प्रवीण!
शत-शत नमन आपको करता हूँ।
 

मानस चिंतक-कलाप्रवीण 



पोस्ट लेखक : पंकज कुमार (मुन्ना) - जिसे आपने पितृवत अपना अपार प्रेम और स्नेह प्रदान किया। 


Apr 26, 2020

Community Kitchen Dularpur Teghra Begusarai Bihar




सामुदायिक किचन दुलारपुर तेघरा बेगूसराय बिहार

भारत सरकार ने कोरोना की भयावहता को देखते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की घोषणा की। भारत की जनता ने इसे हाथोंहाथ लिया और यह अभूतपूर्व रूप से सफल रहा। उसके बाद 25 मार्च से देशव्यापी लॉक डाउन की घोषणा 21 दिनों के लिए की गई। इसका दूसरा चरण 3 मई तक चलेगा। 


इस घोषणा के बाद आम जनजीवन बहुत प्रभावित हुआ और गरीब मजदूरों और किसानों के सामने सचमुच एक बहुत बड़ी समस्या आन पड़ी।  इसी को देखते हुए बिहार के बेगूसराय जिले के दुलारपुर गाँव के कुछ युवाओं ने जरूरतमंद और गरीब गुरबों की मदद करने का बीड़ा उठाया।  

कहते हैं न कि जहाँ चाह है वहां राह है।  इसके लिए कुछ युवाओं ने श्री राम जानकी मंदिर दुलारपुर ठाकुरबाड़ी में एक बैठक की और आगे की रणनीति बनाई।  मार्च महीने में ही उन लोगों ने सामुदायिक किचन दुलारपुर के नाम से एक व्हाट्सअप्प ग्रूप बनाया और उसमें ग्रामीण लोगों के साथ ही साथ प्रवासी ग्रामीणों को भी जोड़ा। इस ग्रूप के युवाओं ने आज की तकनीक का भरपूर उपयोग किया।  जब मीटिंग करनी होती तो ग्रूप पर सन्देश भेज ठाकुरबाड़ी में आकर विचार विमर्श कर आगे की योजना बनाते।  

प्रथम चरण में इन युवकों ने अपने दम पर आटा, चावल, दाल, सब्जी, सरसों तेल, नमक, साबुन, मास्क, सेनीटाईजर आदि आर्थिक रूप से जरुरतमंदों को बांटकर उनकी भरपूर मदद की।  इनके इन प्रयासों को देखते हुए देश के भिन्न- भिन्न शहरों में रह रहे ग्रामीणों ने भी इनको सहयोग देना शुरू किया।  इसी बीच गाँव के दो घर आग लगने से जल गए।  सामुदायिक किचन दुलारपुर के युवाओं ने अपने घरों से बच्चों के कपड़े, साड़ियां और राशन की व्यवस्था की।  







दूसरे और तीसरे चरण में भी सभी युवाओं ने बिना किसी भेदभाव के आर्थिक रूप से जरूरतमंद लोगों की मदद जारी रखी।   बीच में कुछ दिक्कतें भी आईं, लेकिन ये लोग अपने काम में लगातार लगे रहे।  

इन लोगों ने पूरे गाँव को सेनीटाईज करने का कठिन कार्य भी लगभग दो दिनों में पूरा कर दिया।  सामुदायिक किचन दुलारपुर के युवाओं  ने टीम वर्क करते हुए कई दल बनाकर अलग- अलग टोलों में सेनीटाईजेशन का काम शुरू किया। मुख्य सड़कों, घर के बाहरी भागों, सार्वजनिक स्थानों को सेनीटाईज  करने का काम बहुत ही जिम्मेदारी से किया गया।  लोगों की सहमति मिली तो घर के अन्दर भी छिड़काव किया।  


इस संस्था के कार्यों को एक आलेख में समेटना मुश्किल काम है। पूरे जिले में इनके कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है। इनके इन कार्यों की सराहना पूरे  मीडिया जगत द्वारा किया गया।   सामुदायिक किचन दुलारपुर के युवाओं को हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूँ कि आपके सद्प्रयासों को बहुत लम्बे समय तक याद रखा जाएगा।  यह समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया गया एक ऐसा कार्य है जिसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय, कम होगी।  उम्मीद है कि  सामुदायिक किचन दुलारपुर के युवा आगे भी अपनी इस एकता और जोश को कायम रखते हुए समाज सेवा का कार्य करते रहेंगे।  

पोस्ट लेखक: पंकज कुमार 


Apr 14, 2020

Bihar Kesari Dr Krishna Singh Freedom Fighter Chief Minister of Bihar

बिहार केसरी डॉक्टर कृष्ण सिंह, स्वंतत्रता सेनानी एवं बिहार के प्रथम मुख्य मंत्री 


बिहार केसरी डा० श्रीकृष्ण सिंह

लाल भभुका चेहरा, विशाल वक्षस्थल, उन्नत ललाट पर रोली, माथे पर गाँधी टोपी, मस्त कुंजर की चाल, हिमालय की बुलन्दी, सागर की गहराई, कुछ में -कर गुजरने की तमन्ना लिए एक दैवी शक्ति के संस्कार से संपृक्त, एक हाथ -दर्शन का महान ग्रन्थ गीता और दूसरे हाथ में कृपाण । भगवान परशुराम की वंश-परम्परा, मुँह में चारो वेद, पीठ पर तीर भरे तरकस के सिद्धांत से आंकल लिप्त नवजवान मुंगेर के कष्टहरिनी घाट पर अंग्रेजों को भगाने और भारत को स्वतन्त्र कराने का संकल्प लेनेवाला यह कौन है ? भीड़ में कौतुहल है । उसके · साथ कुछ वकील हैं, किसी ने परिचय देते हुए कहा कि माऊर, बरबीघा. मुंगेर निवासी बाबू हरिहर प्र० सिंह के लड़के श्रीकृष्ण सिंह वकील हैं । किसे पता था कि आगे चलकर वही नोवजवान बिहार का निर्माता, राज्य का भाग्य विधाता और चलीस वर्षों तक बिहार की नस-नाड़ियों का संचालक, कर्ता-धर्ता विहार केसरी डा० श्रीकृष्ण सिंह बनेगा ।

डा० श्रीकृष्ण सिंह का जन्म २९ अक्टबर १८८५ को कार्तिक शुक्ल पक्ष "पंचमी के दिन हुआ था। बे पढ़ने में बड़े प्रतिभाशाली थे । एम०ए०, बी०एल० "करने के बाद उन्होंने १ अप्रील १९१५ को मुंगेर वकालत खाने में नये वकील के रूप में पदार्पण किये । वकालत के अतिरिक्त वे अपना पूरा समय किसान -आन्दोलन में लगाने लगे । खुदीराम बोस की सहादत, भगवान तिलक का "स्वराज्य मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है" का नारा उन्हें अनुप्रेरित कर रहा था । न्न दिन में खाने की चिंता न रात में सोने का गम । देश कैसे आजाद हो, गरीबी कैसे मिटे, किसान कैसे खुशहाल हों, इसी ताने-वाने में लगा श्रीकृष्ण, भारत प्रोपदी का चीरहरण दुष्ट दुयोंधन अंग्रेज शासक न करने पावे, इसके लिए सतत् जागृत, सदैव सतर्क, सर्वस्व न्योछावर की भावना से तत्पर ।

लोकमान्य तिलक ने होम रूल आन्दोलन प्रारम्भ किया। बिहार में २९ अगस्त १९२१ से वे गाँव- गाव श्री कृष्ण सिंह पूरा बही कार्यकर्त्ता वन गये । घूमकर असहयोग आन्दोलन के लिए अलख जगाने लगे । वे उतने ओजस्वी वक्ता थे कि उनके भाषण के बाद मूर्दों में भी जान आ जाती थी । जहाँ कहीं भी इनके 'भाषण का कार्यक्रम रहता, रामलीला, रासलीला की तरह आसपास के गाँवों से जनसमुद्र उमड़ पड़ता था। उनके भाषण के बाद इलाके का तेवर ही बदल जाता था। सरकारी स्कूल, कॉलेज, कार्यालय वीरान पड़ने लगे। की वंशी पर व्रज के वासी सुध-बुध खोकर नाचने लगे खड़गपुर में किसान उसमें इनका सिंह गर्जन सुनकर उसी सभा में इन्हें बिहार केसरी की पदवी मिली जबतक इतका भाषण चला श्रोता किसानों की दुर्दशा का वर्णन सुनकर रोते रहे। जब इन्होंने जन चेतना का

शंखनाद फूका सारा बाता- वरण इनक्लाव के गगनभेदी नारे से गर्म हो उठा। अब बिहार केसरी अंग्रेज
की नजर में बिहार के सबसे खतरनाक व्यक्ति हो गये। मुहम्मद जुफेर और अन्यों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। प्रथम बार श्रीबाबू को एक वर्ष का सश्रम कारावास मिला। वे १९२३ में रिहा किये गये ।


१९२७ में श्रीबाबू बिहार विधान परिषद् के लिए निर्वाचित बे उसी वर्ष सर्वसम्मत विपक्ष के नेता चुने गये। विपक्ष के नेता के रूप में सदन में अपने भाषणों और बाहर में अपने कृत्यों से उन्होंने इतनी ख्याति अर्जित कर ली कि वे देश के गिने-चुने नेताओं में पाक्तय हो गये ।
कांग्रेस कार्यसमिति के निर्णय के अनुसार डा० श्रीकृष्ण सिंह ने १९२९ में बिहार विधान परिषद् की सदस्यता तथा नेता विपक्ष के पद से त्यागपत्र दे दिया।
बापू के आन्दोलन का दूसरा दौर चला। राष्ट्र पिता की मान्यता थी कि नमक देश के जन-जन को अमीर-गरीब सबको जोड़ने वाला रामरस है इस पर कर नहीं लगना चाहिए। विरोध में उन्होंने नमक बनाने का आदेश दे दिया जो देश में नमक सत्याग्रह के नाम से चला मुंगेर जिले (अब बेगुसराय) के गढ़पुरा गाँव में नमक सत्याग्रह के डिक्टेटर श्रीबाबू थे वे नमक बना रहे थे। पानी वाप्य तेजी से निकल रहे थे, कड़ाही लाल थी, उसकी में पुलिस ने सत्याग्रह स्थल
खल दल खोल रहा था,
1
बंडी एकदम गर्म इतने को घेर लिया। डंडे बरसने लगे। पुलिस ने कड़ाही उलटने का प्रयास किया। श्रीबाबू ने दोनों हाथ से कड़ाही पकड़कर उसे छाती से सटा लिया। हाय छाती आग से जल रहे थे और सिर पर पैर पर देह पर तड़ातड़ पुलिस की लाठियां पढ़ रही थी। उनका सर फट गया। कपड़े रक्त से लाल हो गये, मगर कड़ाही की दोनों मुट्ठी हाथ में शरीर कड़ाह पर उन्हें पकड़कर पुलिस गाड़ी पर लाद दिया गया। भीड़ हटने का नाम नहीं, श्रीबाबू के अपील पर भीड़ हटी मुकदमा चला। श्रीबाबू को तुरत सजा दे दी गई। पहले भागलपुर, फिर हजारीबाग जेल में बन्द रहे छः महीने बाद उन्हें अक्टूबर को रिहा किया क्या ११ नवम्बर १९३० को



Mar 28, 2020

स्वतंत्रता सेनानी तारणी प्रसाद सिंह, बजलपुरा, तेघड़ा, बेगुसराय, बिहार

प्रस्तुत पोस्ट में हम बेगुसराय बिहार के एक प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तारणी बाबू के बारे में चर्चा करेंगे. उम्मीद है कि यह जानकारी आपको अच्छी लगेगी. 





स्वतंत्रता सेनानी श्री तारिणी प्रसाद सिंह (बजलपुरा, तेघड़ा) से संबंधित एक और आलेख मिला है जिसे  मैं यहाँ शेयर कर रही हूँ .





स्रोत : बिहार के स्वतंत्रता संग्राम में ब्रह्मर्षि समाज का योगदान (पुस्तक), लेखक : श्री राम बालक सिंह बालक, बैकुंठपुर, पटना, बिहार