Pages

Jun 6, 2018

Welcome Mobiistar to India


First of all, as an Indian I would like to welcome Mobiistar to India! I would like to Carl Ngo to India! Namste to all Vietnamese people!



Mobiistar Indiblogger Blogmeet in Delhi


23 May 2018 का दिन हमारे लिए बहुत ही अच्छा था. करीब एक साल बाद दिल्ली में blogmeet होने जा रहा था. मैं काफी उत्साहित थी कि काफी अरसे बाद अपने Blogger friends से मिल पाउंगी. यह शुभ घड़ी Mobiistar Smartphone के भारत में launch के कारण आयी. उसी दिन पूर्वाहन में मीडिया और smartphone प्रेमियों के समक्ष Mobiistar ने अपने smartphone के दो models का launch किया था और अपराहन में इस blogmeet का आयोजन किया गया था. इसका venue Hyatt होटल था.



Something about Mobiistar Smartphone Company


Mobiistar Smartphone Company वियतनाम की एक जानी मानी फ़ोन कंपनी है. Carl Ngo इसके CEO और Head हैं. यह कंपनी मात्र नौ वर्ष पुरानी है और इसकी गिनती वियतनाम के टॉप 5 smartphone कंपनी में की जाती है. Carl Ngo युवा, हंसमुख और काफी मिलनसार व्यक्तित्व के मालिक हैं.

Mobiistar XQ और CQ का Launch




जैसा कि पहले लिख चुकी हूँ कि Carl जो कि मोबीस्टार फ़ोन कंपनी के हेड हैं तो लाजिमी था कि कार्यक्रम में उनका बहुत ही महत्वपूर्ण रोल था. हालांकि इसकी शुरुआत नवोदित ब्लॉगर परिचय से हुआ. बाद में खुबसूरत एंकर ने मंच कार्ल के हवाले कर दिया.


Carl Ngo’s Presentation: Main Points


1. कार्ल के मुताबिक़ दोनों फ़ोन मॉडल्स की सबसे अच्छी विशेषता इसका सेल्फी फीचर है. इसलिए इसका हैश टैग भी #EnjoyMore रखा गया है.

2.  Mobiistar XQ Dual को selfie star भी कहा जा सकता है.  इसमें 13 MP और 8 MP का selfie camera लगा है. पीछे का कैमरा यानी Rear camera भी 13MP है.  इसमें Qualcom Snapdragon प्रोसेसर लगा है जो बहुत तेज काम करता है. इसमें 3GB RAM और 32GB ROM है. बात यहीं ख़तम नहीं होती! इसके सेल्फी का रेंज बहुत wide यानी 120 डिग्री का है. इसका स्क्रीन 5.0 HD इंच और 2.75D curve है जिसकी वजह से बेहतरीन सेल्फी ली जा सकती है.



3.  दूसरा फ़ोन Mobiistar CQ  है. इसका आगे का कैमरा 13 MP है. इसमें 2 GB RAM और 16 GB ROM है.

4. इसका बैटरी बैकअप भी बहुत अच्छा रखा गया है. इसमें लगभग 3000 mah का बैटरी लगाया गया है.

5.  इसका कैमरा बहुत अच्छा है और अन्य फ़ोन के मुकाबले सेल्फी क्वालिटी बहुत बढ़िया है.

6. सबसे बेहतरीन चीज जो मैंने अनुभव किया वह इसका प्राइसिंग है. Mobiistar XQ Dual फ़ोन INR 7999 में और Mobiistar CQ  फ़ोन 4999 रूपये के मूल्य में उपलब्ध है. इस तरह का फोन बाजार में कोई दूसरा नहीं है.

7.  मोबी स्टार ने पूरे देश में 1000 सर्विस सेंटर खोले हैं ताकि ग्राहकों को सर्विस में कोई परेशानी न हो.



8. आरम्भ में यह फ़ोन सिर्फ फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध रहेगा जैसा कि कार्ल ने अपने सेशन के दौरान बताया. सबसे अच्छी बात यह थी कि किसी भी smartphone को exchange करने पर INR 1000 की विशेष छूट का लाभ भी ग्राहकों को मिलेगा.

Purchase Mobiistar Smartphone Here: Mobiistar XQ


यहाँ पर मैंने सिर्फ unique features लिखे हैं. इसके अलावा भी फ़ोन का लुक, टच, फील और सेल्फी के क्वालिटी को सिर्फ फ़ोन को यूज़ करने के बाद ही महसूस किया जा सकता है.


Blogmeet Activity

चूँकि यह एक फ़ोन के लांच से सम्बंधित event था इसलिए इसमें एक्टिविटी का थीम भी सेल्फी ही था. उपस्थित सभी ब्लॉगर को टीम में बाँट कर सबको MObiistar XQ Smartphone दिया गया. सभी टीम को किसी थीम या स्टोरी को ग्रुप सेल्फी के माध्यम से दिखाना था. सभी टीम ने बढ़-चढ़कर इस एक्टिविटी में भाग लिया.



इस ब्लोगमीट में हाई टी का भी बेहतरीन इंतजाम किया गया था. बीच में संगीत और मनोरंजंन का भी प्रबंध किया गया था. कुल मिलाकर यह एक बहुत ही शानदार blog meet था. Thank You Mobiistar!