Pages

Dec 2, 2017

Do not be Afraid of Dark Dear


अँधेरे से मत डरना प्यारे!


अँधेरे से मत डरना प्यारे! अँधेरे से मत डरना

पृथ्वी भी तो आराम करेगा अपना दिन पूरा करके

सूरज दिनभर तेज धूप बिखरा कर जाएगा

रात को चन्दा शांत रोशनी से जग को नहलाएगा

तारे टिम टिम करते रहते सुबह सांझ सबेरे

 

अँधेरे को दोस्त बना लो, कभी नहीं डरने का

अपनी सोच को खूब फैलाओ दोस्तों संग मिलकर

सारी बाधाएं दूर हटेगी दिन के आ जाने से

रात अँधेरे में जग रहता शांत! बिलकुल शांत!


अँधेरे से मत डरना प्यारे! अँधेरे से मत डरना