Pages

Nov 28, 2015

How to Keep a Baby’s Soft Skin Safe

A baby’s skin is as soft as butter, so it is very important to keep the soft and delicate skin of a baby safe and natural at any cost. In this post I am going to jot down five ways to keep a bay’s skin safe.

Oil Selection for massage
It is essential to choose natural and chemical free oil for baby. There are many oils available in the market.  I would prefer to use mustard oil if it is home made. You can put one or two litre of mustard oil in a glass bottle and bury this into the soil for about 6 months and use it. Jayfal can be used in winter season.



Napkin/Diaper
If you live in urban area, many banded diapers are available. You can purchase any brand. Pampers diaper are of good quality. But if you live in rural part of the country, homemade cotton napkin can be prepared.  I have seen people using old used cotton cloths to make napkins for daily use. It is also important to change these diapers frequently if it is wet otherwise it would invite rashes on the soft skin.


Use Nets 
I would prefer using nets to cover the baby for a sound sleep. After oil massage and breastfeeding baby generally sleep. If nets are used during sleep, it protects baby from mosquitoes and other insects. I won’t suggest mosquito repellent as its odour might be harmful for baby. So use mosquito net to keep the baby’s skin from any insect bite.

Sunlight Exposure
In many areas of the country sunlight is regarded as a very important source for growth and nutrition. It helps to synthesize vitamin D into the body. But what amount of sunlight should be acceptable. I would prefer the middle way; neither less nor more.  The baby’s skin should get sunlight properly. If baby is allowed to sit/ sleep/ or lie in the sunlight, more than the required, it may lead to sunburn or may suffer from bad effects of UV rays.



Use of Soaps/Shampoos/other things
While selecting soaps/ shampoos/powder/etc., be careful. Always buy high quality natural things. Most of the products available in the market are not suitable for baby’s soft skin. 

Cloths for Baby
Always go for soft clothes. Use soft towels for cleaning purposes. Do not clean the baby’s skin harshly and never put extra pressure on the skin. Keep more attention while cleaning private body parts.  Always pay attention to the things lying around the baby inside or outside your house.


“Pampers brings you the softest ever Pampers Premium Care Pants. Its cotton-like softness is #SoftestForBabySkin and allows it to breathe, thus keeping baby’s skin soft and healthy, and your baby happy. ”

Photo Credit: www.pampers.com


Nov 15, 2015

The Doctor #madeofgreat

हमारा जीवन एक यात्रा की तरह है. इसमें कई पड़ाव, कई रास्ते और कई मंजिले आती हैं. इस क्रम में हम रोज नयी नयी चीजें करते हैं, नयी नयी बातें सोचते हैं और नए नए लोगों से मिलते हैं. ऐसे तो हमारे जीवन में बहुत से ऐसे लोग मिलते हैं जो कहीं न कहीं हमें प्रभावित करते हैं. कुछ ऐसे भी लोग मिलते हैं जिनके बारे में हमें शायद भी कुछ याद रहता हो. मैं अपने इस पोस्ट में एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जिक्र करने जा रही हूँ जो पेशे से एक डॉक्टर हैं. कोई तीन चार बार मैं उनसे मिली होऊँगी लेकिन उनकी कुछ बातें और उनका कुछ व्यवहार शायद ही कभी भूल पाऊं. इसलिए मैं उन्हें madeofgreat मानती हूँ
 

दिल्ली में स्पाइन से सम्बंधित इलाज के लिए एक खास हॉस्पिटल है इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर, यह वसंत कुंज में स्थित है, यहाँ एक डॉक्टर हैं डॉक्टर महापात्रा. वे स्पाइनल इंजरी के लिए एक स्पेशलिस्ट हैं. पिछले सालमेरे एक रिश्तेदार को अपने इलाज के सिलसिले में इंडियन स्पाइनल इंजरी सेंटर में भर्ती होना पड़ा. मेरे रिश्तेदार को डॉ महापात्रा के OPD में देखा गया. मैंने जब पहली बार उनको देखा और मरीजों से उनके बातचीत करने का अंदाज देख मैं आश्चर्य चकित थी. कितनी आत्मीयता, कितना अपनेपन से वे मरीजों के बारे पूछते. मैं हैरान थी कि आज डॉक्टर्स प्रोफेशनल होते हैं. फटाफट रोगियों को देखते हैं और आनन् फानन में कई टेस्ट लिख देते हैं. लेकिन उन्होंने रोगी के बारे में सबकुछ पूछा. सारे पुराने परचा देखा, फिर इलाज शुरू हुआ. मेरे पेशेंट को भर्ती करना पड़ा. वह चार दिनों तक हॉस्पिटल में रहे. उनका एक माइनर सा सर्जरी हुआ. इस क्रम में डॉ महापात्रा कई बार मिलने आये. उनके अन्दर की positivity को देख मैं दांग रह जाती. पेशेंट से बात करते वक़्त उसमे उर्जा का संचार कर देते. इतना व्यस्त schedule होने के बावजूद भी हर समय available रहना कोई आसान काम नहीं है. जब भी वह पेशेंट से मिलकर जाते तो पेशेंट खुद ही बोलता पता नहीं इस व्यक्ति में क्या जादू है कि आइल छूते ही दर्द गायब हो जाता है. मेरा मानना है कि यह डॉक्टर साहब की आत्मीयता थी जिसकी वजह से रोगी ऐसा महसूस करता था. मैंने कई अन्य attendant के मुंह से भी उनके बारे में सुना कि अन्य जगहों पर तो डॉक्टर नोट छापने की मशीन हैं. जाते ही लम्बा चौड़ा खर्च बता देते हैं लेकिन डॉ महापात्रा अनावश्यक सर्जरी नहीं करते. यूँ तो मैंने बहुत सारे डॉक्टर्स को जानती हूँ लेकिन डॉ महापात्रा को सच में #madeofgreat मानती हूँ, उनके स्किल के लिए, उनके व्यवहार के लिए और उनकी सादगी और सच्चाई के लिए.