Pages

Aug 21, 2015

Tanka

तंका जापान में प्रचलित एक काव्य शैली है. देखिये एक बानगी: 


 तंका 

चाँद ओ चाँद  (5)
सो गया है अंबर (7 )
सूनी है रात  (5)
न कोई तेरे साथ (7 )
मिलन की है आस  (7 )



डांस, संगीत और सर्वोत्तम ताजगी


इस पोस्ट को लिखना मेरे लिए किसी चुनौती से काम नहीं थी. सबसे पहले विडियो बनाना, एक कठिन कार्य था. मैंने अपनी बिटिया को इसके लिए मनाया. जब मैंने उसे ताजगी का धमाका विडियो का म्यूजिक उसे सुनाया, वह डांस करने के लिए तैयार हो गयी. नियमानुसार इसमें कोलगेट मैक्स फ्रेश पैक को प्रोप के रूप में दिखाना जरुरी था. मैंने जब म्यूजिक प्ले किया तो उसके पैर स्वयं हलचल में आ गए. आजकल के बच्चे आउटर एक्टिविटी में ज्यादा रूचि लेते हैं इसमें उनके स्कूल का, टी वी का और मोबाइल फोन का महत्वपूर्ण रोल है. 

 



ताजगी का धमाका धुन में एक नयापन और बीट इस तरह से है कि कोई भी डांस करने को राजी हो जाए. एक ताल का धुन चलते चलते अचानक पॉप स्टाइल में चला जाता है, और यही वह बिंदु था, जहाँ मैंने बच्ची के पैरों में विविधता देखी. सच ही कहा गया है कि संगीत और नृत्य का संगम हमें एक अनूठी ऊंचाई पर ले जाता है, जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है. शरीर में ऊर्जा का संचार होता है और इस समय शरीर में कुछ इस तरह के स्त्राव होते हैं जो हमें सामान्य स्थिति में अनुभव नहीं होती. यही ताजगी का एक सुखद अहसास देता है. इस पोस्ट को लिखते हुए मैंने बहुत कुछ नया सीखा और अनुभव किया. थैंक्स कोलगेट! थैंक्स ब्लॉगअड्डा!




“I am dancing for #MaxFreshMove activity at BlogAdda. If you are not blogging, you can join me by participating in this #MaxFreshMove facebook activity.”

Aug 20, 2015

इन्टरनेट का नया दौर एयरटेल 4G के साथ

सूचना क्रांति के इस दौर में जो जितना तेज है, गतिमान है, उसे उतना आगे समझा जाता है. आपने यह वाक्य जरुर पढ़ा होगा – Speed thrills but kills. लेकिन यह वाक्य कार की गति पर लागू होता है, इन्टरनेट पर नहीं. जब इन्टरनेट के 2G का दौर था, उस समय उतना मजा नहीं था, क्योंकि नेटवर्क धीमा था, उसके बाद 3G आया, अनुभव थोडा बढ़िया हुआ. वेबसाइट जल्दी जल्दी खुलने लगा. लेकिन अब 4G आ गया है. इस पोस्ट में हम 4G के बारे में चर्चा करेंगे. आज हर रोज कुछ न कुछ नये  इनोवेशन्स हो रहे हैं और तकनीक तेजी से बदल रहा है. आज अगर हम इंटरनेट सेवा प्रदाताओं की बात करें तो वे ग्राहकों को अच्छी से अच्छी सेवा देकर बाजार का एक बड़ा हिस्सा हड़प लेना चाहते हैं ताकि उनकी कमाई बढ़ सके. उनका मुनाफा बढ़ जाए, इसलिए वे लगातार  नेटवर्क की गति बढ़ाने के लिए कोशिश में लगे रहते हैं. 



Airtel भारत में प्रमुख इंटरनेट सेवा प्रदाताओं में एक है. एयरटेल अपने प्रौद्योगिकी को लेकर हमेशा अव्वल बने रहना चाहता है, इसलिए किसी भी तरह की नयी तकनीक को एयरटेल सबसे पहले प्रयोग में लाकर अपने ग्राहकों को सर्वोतम सेवा प्रदान करता है. एयरटेल ने इसी क्रम में 4G  टेक्नोलॉजी लेकर भारतीय बाजार में आया है. इस कम्पनी के करोड़ों यूजर इस 4G नेटवर्क का आनंद उठा सकते हैं.  4G चौथी पीढ़ी का नेटवर्क है जो 3G की तुलना में बहुत तेज है. यह पहले के 3 जी नेटवर्क की तुलना में काफी बेहतर भी है. आप बाजार से एक 4 जी सिम खरीद सकते हैं और इसके इंटरनेट की गति की जांच कर सकते हैं. यदि आपके पास कोई पुरानी  सिमकार्ड है तो एयरटेल आपको अपने सिमकार्ड को 4G सिम में बदलने का सुनहरा अवसर भी निःशुल्क दे रहा है. इसके लिए आप Airtel के वेबसाइट पर जाकर जरुरी जानकारी भर दें, उसके बाद एयरटेल के प्रतिनिधि आपके घर आकर 4G सिमकार्ड दे जायेंगे.



इस सिमकार्ड का असली मजा आप तभी ले पाएंगे जब आपके पास 4G फोन यानि 4G हैंडसेट हो. ये हैंडसेट बाजार से खरीदा जा सकता है या फिर एयरटेल वेबसाइट पर भी लिंक दिया गया है, वहां से लिंक आपको फ्लिपकार्ट या अमेज़न पर ले जायेगा, जहाँ से आप अपना 4G फोन खरीद सकते हैं. 
आपको क्या 3G और 4G के बीच का फर्क पता है? मान लीजिये आपको एक HD मूवी डाउनलोड करना है जो 4.5 GB का है. यदि इसे आप 3G नेटवर्क से डाउनलोड करते हैं तो आपको 5 घंटे लगेंगे लेकिन 4G नेटवर्क पर सिर्फ आधे घंटे यानि 30 मिनट में डाउनलोड पूरा हो जायेगा. 4G का सुपर स्पीड देखकर आप दंग रह जायेंगे. 
विशेष तुलनात्मक जानकारी के लिए Airtel के वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं. 
सबसे बड़ी बात यह है कि एयरटेल अपने सभी 3G ग्राहक को 3G के ही रिचार्ज रेट पर 4G का लाभ दे रहा है. आप 3G रिचार्ज पर 4G का मजा ले सकते हैं. यदि आप एयरटेल 4G डेमो देखना चाहते हैं तो आप अपने पास के स्टोर को वेबसाइट पर खोजकर वहां जाकर डेमो ले सकते हैं. इसके लिए एयरटेल कई 4G सर्किल बनाये हैं. अभी इसमें 52 शहरों को शामिल किया गया है. वाकई एयरटेल का 4G नेटवर्क मोबाइल यूजर को इन्टरनेट के प्रयोग और अनुभव को एक नयी ऊंचाई पर ले जायेगा.


Aug 10, 2015

ड्रैगन की हार #ColgateMagicalStories

इस पोस्ट में कोलगेट द्वारा आयोजित मैजिकल कैसल और तीन टूथ पेस्ट के सेट से निकले पात्रों को ध्यान में रखते हुए एक कहानी बुनना था. इन तीनों सेट में कैसल, रॉयल फॅमिली तथा ड्रैगन और टावर से सम्बंधित चित्र थे जिन्हें काटकर कोई कहानी बनानी थी. उन पात्रों का एक विडियो भी बनाना था, जिसे बनाना बहुत मुश्किल था. खैर मोबाइल द्वारा विडियो बनाने का प्रयास किया गया है, यह अब आपके ऊपर है कि यह आपको कैसा लगता है.

   

कहानी : जैसा कि मेरी बिटिया ने कहानी बनाया, उसे मैं यहाँ शेयर कर रही हूँ. राजनगर के राजा रिपुदमन अपने जादुई किले में अपने परिवार के साथ सुखपूर्वक राज कर रहे थे. राजा को दो बच्चे थे – राजकुमारी और राजकुमार. महल में सेवा के लिए बहुत सारे नौकर चाकर और सुरक्षा के लिए सिपाही थे.
पड़ोस के राज्य का राजा रिपुदमन से ईर्ष्या करता था. वह सीधी लड़ाई में रिपुदमन को पराजित नहीं कर सकता था, इसलिए उसने जादूगरनी (विच) और ड्रैगन को भेजा. जादूगरनी ने अपनी जादू से राजकुमारी को पास के टावर की दूसरी मंजिल पर बंदी बना लिया और टावर की सुरक्षा के लिए ड्रैगन को लगा दिया. ड्रैगन बहुत शक्तिशाली था. उसे हराना लगभग नामुमकिन था. लेकिन राजकुमारी बहुत होशियार थी. उसने जादूगरनी और ड्रैगन को बात करते हुए सुन लिया था कि राजकुमारी के बदले राजा से उसका राज मांग कर राजा को कंगाल बना देना है. उसने कुछ अन्य बातचीत भी सुना. इस बारे में राजकुमारी सन्देश  पने भाई तक पहुँचाना चाहती थी लेकिन कैसे? वह तो कैद थी. फिर राजकुमारी के मन में एक विचार आया. उसने अपने दुपट्टे के एक कोने में एक कागज के टुकड़े में कुछ लिखकर टावर से नीचे फेंका. उसी रास्ते से मालिन राजा के यहाँ फूल देने जाया करती थी. उसने राजकुमारी के दुपट्टे को पहचान लिया और सारी बात राजा को जाकर बताई.  राजकमार ने दुपट्टे से कागज का टुकड़ा खोला और उसमें लिखा सन्देश पढ़ा तो वह हँसने  लगा. राजा ने पूछा – ‘हँस क्यों रहे हो राजकुमार?’ राजकुमार बोला – नहीं कुछ नहीं, आप चिंता मत कीजिये. मैं ड्रैगन को हराकर राजकुमारी को अकेले ले आऊंगा.”
“पर कैसे”
‘यह बाद में बताऊंगा.’
अगले दिन सुबह सुबह राजकुमार अपने दो वफादार सिपाही को लेकर टावर की ओर चला. राजकुमार को आते देख ड्रैगन उसकी तरफ दौड़ा. राजकुमार ने उसे अपना चमकता हुआ दांत दिखाया और सिपाही को भी ऐसा ही करने बोला. यह देख ड्रैगन ठिठक गया. अब राजकुमार और सैनिक ड्रैगन पर टूट पड़े. राजकुमार ने ड्रैगन को मार दिया और ड्रैगन की आत्मा में ही जादूगरनी के प्राण बसते थे, इसलिए वह भी मर गयी. सभी लोग वापस मैजिक कैसल आये. फिर राजा ने पूछा – ‘राजकुमार, अब तो बता दीजिये कि आखिर राजकुमारी ने कागज़ की पर्ची में क्या लिख भेजा था.’ राजकुमारी बोली – ‘ मैं बताती हूँ पिताजी! उसमें लिखा था. अपना चमकता दांत दिखाओ, और ड्रैगन को हराओ. ड्रैगन में जादूगरनी के प्राण बसते हैं इसलिए वह खुद ही मर जायेगी. यह बात मैंने जादूगरनी और ड्रैगन के बातचीत के दौरान सुनी थी.”
इस प्रकार कैसल में फिर से ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी.

For more information, please see this video: