प्रोफेसर राम परीक्षण शर्मा दुलारपुर के अतिविशिष्ट लोगों में से एक हैं. अगर हिंदी के कुछ महत्त्वपूर्ण विद्वानों की सूची बनाई जाये तो उसमे इनका नाम अग्रणी होगा. आप हिंदी साहित्य के मूर्धन्य विद्वान हैं. तुलसी साहित्य और दिनकर साहित्य का गंभीर अध्ययन किया है आपने. आप दयालपुर कॉलेज के हिंदी के विभागाध्यक्ष रह चुके हैं.
Prof Ram Parikshan Sharma |