Pages

Feb 6, 2014

बीहट को हरा दुलारपुर बना विजेता




 27-01-2014: प्रखंड क्षेत्र के नया नगर दुलारपुर खेल मैदान में स्व. गोपाल सिंह मेमोरियल जिलास्तरीय वालीबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच ब्लू स्टार क्लब दुलारपुर व नव भारत क्लब बीहट के बीच खेला गया. जिसमें ब्लू स्टार क्लब दुलारपुर ने नव भारत क्लब बीहट को 3-2 से हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया. मौके पर विजेता व उप विजेता टीम को तेघड़ा विधायक ललन कुंवर, पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह व थानाध्यक्ष उमाकांत ने संयुक्त रुप से दिया. अपने संबोधन में विधायक श्री कुंवर ने कहा कि, खेल के माध्यम से युवा अपना कैरियर बना सकते हैं. वहीं, पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि, खेल से एकता व अनुशासन की भावना आती है. संचालन राकेश कुमार महंत, स्वागत भाषण मदन मोहन सिंह गांधी व धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक मनोज कुमार ने किया. मौके पर एसबीआई दुलारपुर शाखा के प्रबंधक पीके सिन्हा, दौलत कुमार, उप प्रमुख रंजीत कुमार, किसान नेता नवल किशोर सिंह उर्फ नेपो, मुखिया रीता देवी, अनिल कुमार, रामनिवास चौधरी, उद्घोषक विनोद कुमार, कुणाल, सुनील कुमार भाईजी, निर्णायक रामाज्ञा सिंह व दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे. 
Acknowledgement: Dainik Jagran