Pages

Sep 1, 2014

Prof Ram Parikshan Sharma, Dularpur, Teghra, Begusarai

प्रोफेसर राम परीक्षण शर्मा दुलारपुर के अतिविशिष्ट लोगों में से एक हैं. अगर हिंदी के कुछ महत्त्वपूर्ण विद्वानों की सूची बनाई जाये तो उसमे इनका नाम अग्रणी होगा. आप हिंदी साहित्य के मूर्धन्य विद्वान हैं. तुलसी साहित्य और दिनकर साहित्य का गंभीर अध्ययन किया है आपने. आप दयालपुर कॉलेज के हिंदी के विभागाध्यक्ष रह चुके हैं.
Prof Ram Parikshan Sharma

Aug 28, 2014

Sri Krishna Janmashtmi Teghra, Begusarai, Bihar

Sri Krishna Janmashtmi Teghra, Begusarai, Bihar 2014. It is regarded as the best in Bihar, 3rd in India after Mathura-Vrindavan and Dwarka.

Naveen Puja Samiti

Satsang Bhavan Pandal

Satsang Bhavan Pandal

Main Chowk Teghra

Madhurapur chowk Teghra

Teghra Main mandap

Oldest mandap, Teghra

Teghra Anumandal office

Entertainment





Mout ka Kuan

Jul 17, 2014

Sri Ram Naresh Singh, Dularpur, Teghra, Begusarai

Sri Ram Naresh Singh Retired High School Teacher is a respected teacher. He served as a teacher in various schools. S V R High School Teghra, B N High School Teyai, Jorla High School, Madhubani. 

Visit to Taj Mahal Agra UP


Visit to Vrindavan UP

Mathura, UP


Sri Vaishno Mata Yatra, Jammu

Sri Ram Naresh Singh

Sri Ram Naresh Singh more pictures

Jun 25, 2014

नप अध्यक्ष बीहट ने किया समर्पण, जमानत पर हुए मुक्त

Date:Tuesday, Jun 24,2014

जागरण संवाददाता, बेगूसराय : बीहट नगर परिषद के अध्यक्ष राजेश कुमार उर्फ टूना मंगलवार को बेगूसराय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेंद्र प्रताप सिंह की अदालत में आत्मसमर्पण कर बंधक पत्र दाखिल किया। जिसे सीजेएम स्वीकार करते हुए जमानत पर मुक्त करने का आदेश दिया। मालूम हो कि राजेश कुमार उर्फ टूना समेत चार लोगों के खिलाफ बरौनी थाना कांड संख्या 35/14 भादवि की धारा 420 के तहत दर्ज किया गया था। दर्ज कांड के सूचक दीपक कुमार टूना, पंचायत सचिव प्रवीण कुमार भारती समेत चार के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा है कि वित्तीय वर्ष 2009-10 में मनरेगा योजना के तहत 35 लाख रुपये सरकारी राशि का गबन कर लिया। उस वक्त राजेश कुमार उर्फ टूना बीहट पंचायत के मुखिया थे। इस मामले में राजेश कुमार की ओर से अग्रिम जमानत आवेदन संख्या 353/14 माननीय जिला जज  की अदालत में दाखिल किया। बीते 17 जून को सुनवाई के उपरांत जिला जज परशुराम शुक्ला ने दस-दस हजार के दो मुचलका दाखिल करने पर जमानत पर मुक्त करने का आदेश सीजेएम को दिया। इस आदेश के आलोक में आरोपी सीजेएम अदालत में आत्म समर्पण कर बंध पत्र दाखिल किया।

Source: Dainik JAGRAN

Apr 30, 2014

महंगाई व भ्रष्टाचार से देश परेशान : एबी बर्धन

संवाद सूत्र, तेघड़ा (बेगूसराय) : महंगाई देश की कमर तोड़ रही है। मध्यमवर्गीय लोग महंगाई से जूझ रहे हैै। यह बातें दुलारपुर गांव में भाकपा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एबी बर्धन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
कहा, लोग पानी, भोजन की समस्या से जूझ रहे हैं। सत्तारुढ़ दल लोगों के बुनियादी जरूरतों का निजीकरण कर रही है। भारत सभी धर्मो को मानने वाला देश है। यहां विभिन्न भाषा संप्रदाय के लोग रहते हैं। सभी धर्मो एवं संप्रदाय को लोगों ने देश को आजादी दिलाई है। चाहे वह हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई क्यों न हो, सभी इसी देश का अन्न, हवा, जल ग्रहण करते हैं। उन्होंने अपने वक्तव्य के दौरान रवींद्रनाथ टैगोर, राम प्रसाद विस्मिल, भगत सिंह, अस्फाकउल्लाह खान की भी चर्चा की। मौके पर जनसभा को पूर्व सांसद रमेंद्र कुमार, पूर्व विधायक रामनरेश पांडेय, राज्यसभा सदस्य नागेंद्र नाथ ओझा ने संबोधित किया। मौके पर उप प्रमुख रंजीत कुमार, जुलूम सिंह, नवल किशोर सिंह, महेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे।

Sabahr : Dainik Jagran

Mar 27, 2014

Kirtan Samrat Vindeshwari Singh, Bihat, Begusarai, Bihar

कीर्तन सम्राट विन्देश्वरी बाबू 

कीर्तन सम्राट विन्देश्वरी बाबू  के जीवन से जुड़ा एक प्रसंग यहाँ आप लोगों के साथ शेयर किया जा रहा है.
एक बार कीर्तन सम्राट विन्देश्वरी बाबू किसी काम से कलकत्ता गए. वहां एक म्यूजिकल सामान का एक दूकान था, घूमते- घूमते वे उस विशाल दूकान में चले गए और वहां display  किये गए musical instruments को देखने लगे. जैसा कि आप सबको पता है कि विन्देश्वरी बाबू बड़ी-बड़ी मूछें और बड़े -बड़े बाल रखते थे. उनके हाथ में एक अनोखे किस्म का वाद्य यंत्र था, जिसे वे उलट- पलट कर देख रहे थे. तभी वहां एक सेल्समेन आया और बोला – बाबा ये आपके समझ में आनेवाला नहीं है यह बहुत ही latest  साज है. उधर जाओ उस तरफ उधर हारमोनियम और ढोलक रखा है इसे रख दो. आप कही इसे तोड़ न दो. विन्देश्वरी बाबू मुस्कुराने  लगे और आँख मूंदकर माता सरस्वती का ध्यान किया और आँख खोल कर उस वाद्य यन्त्र के तारों को इस तरह से छेड़ा कि एक मधुर झंकार निकल पड़ा. आस -पास खड़े दो- चार लोग और दूकान के कई स्टाफ उनके पास आ गए. तब विन्देश्वरी बाबू ने उसी वाद्य यन्त्र को बजाकर एक भजन गाया और सारे लोग मंत्र मुग्ध हो गए. उस सेल्समैन ने उनसे माफ़ी मांगी. वस्तुतः विन्देश्वरी बाबू सरस्वती मां के अनन्य भक्त थे.

Mar 22, 2014

Shri Kaal Bhairav Strota

Sri Kaal Bhairav Strota is given here. May Sri Kal Bhairav bless all of us with blessings. This Strota protects you from all evils.

Mar 20, 2014

मेरे शब्द

मेरे शब्द 

कुछ कहे 
कुछ अनकहे 

मेरे जज्बात 

कुछ भल  
कुछ अनभल 

मेरे गीत 

कुछ सरस 
कुछ नीरस 

मेरे सपने 

सिर्फ तुम 
सिर्फ तुम !

Feb 6, 2014

बीहट को हरा दुलारपुर बना विजेता




 27-01-2014: प्रखंड क्षेत्र के नया नगर दुलारपुर खेल मैदान में स्व. गोपाल सिंह मेमोरियल जिलास्तरीय वालीबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच ब्लू स्टार क्लब दुलारपुर व नव भारत क्लब बीहट के बीच खेला गया. जिसमें ब्लू स्टार क्लब दुलारपुर ने नव भारत क्लब बीहट को 3-2 से हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया. मौके पर विजेता व उप विजेता टीम को तेघड़ा विधायक ललन कुंवर, पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह व थानाध्यक्ष उमाकांत ने संयुक्त रुप से दिया. अपने संबोधन में विधायक श्री कुंवर ने कहा कि, खेल के माध्यम से युवा अपना कैरियर बना सकते हैं. वहीं, पूर्व विधायक श्री सिंह ने कहा कि, खेल से एकता व अनुशासन की भावना आती है. संचालन राकेश कुमार महंत, स्वागत भाषण मदन मोहन सिंह गांधी व धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक मनोज कुमार ने किया. मौके पर एसबीआई दुलारपुर शाखा के प्रबंधक पीके सिन्हा, दौलत कुमार, उप प्रमुख रंजीत कुमार, किसान नेता नवल किशोर सिंह उर्फ नेपो, मुखिया रीता देवी, अनिल कुमार, रामनिवास चौधरी, उद्घोषक विनोद कुमार, कुणाल, सुनील कुमार भाईजी, निर्णायक रामाज्ञा सिंह व दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे. 
Acknowledgement: Dainik Jagran

Jan 30, 2014

वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में दुलारपुर ने रतनपुर को हराया

शहीद रामचन्द्र वालीबाल टुर्नामेंट आयोजन समिति बन्द्वार के तत्वावधान में मध्य विद्यालय बन्द्वार परिसर में आयोजित बालीबाल टुर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार (28-01-2014) को दुलारपुर एवं रतनपुर टीम के खिलाड़ियों के बीच खेला गया। फाइनल मैच में रोचक मुकाबले में दुलारपुर की टीम ने रतनपुर की टीम को 3-1 से पराजित कर शिल्ड पर कब्जा जमा लिया. टूर्नामेंट समापन के उपरान्त पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन के मुख्य अतिथि भाजपा नेता उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने विजेता टीम दुलारपुर को शिल्ड प्रदान किया. वहीं उपविजेता रहे रतनपुर की टीम को भारतीय स्टेट बैंक बन्द्वार शाखा के प्रबंधक दशरथ प्रसाद सिंह ने सम्मानित किया. मैन आफ द मैच का खिताब विजेता टीम के चिकु को मिला. जिसे नवनीत कुमार उर्फ छोटी सिंह ने सम्मानित किया. टुर्नामेंट के समापन के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता श्री सिंह ने कहा कि खेल में हार-जीत से खिलाड़ियों को उदास नहीं होना चाहिए. बल्कि उन्हें बेहतर खेलने के लिए सतत प्रयासरत रहना चाहिए. उन्होंने बन्द्वार में राज्य स्तरीय वालीबाल टुर्नामेंट का आयोजन करवाने की घोषणा भी की. आयोजन समिति के मिथिलेश कुमार झा ने कहा कि तीन दिवसीय टुर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सभी टीम के उपस्थित खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया. मौके पर चन्द्रचूड़ सिंह, आयोजन समिति के सचिव चन्द्रमोहन सिंह, प्रदीप पाठक, समरजीत कुमार, सुधीर सिंह सहित अन्य भी उपस्थित थे. 
साभार : दैनिक जागरण 

Jan 10, 2014

बेगूसराय को प्रमंडल बनाने की माँग

बेगूसराय को प्रमंडल बनाने की माँग को लेकर तेघरा प्रेस क्लब कार्यालय में बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं  की एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमे जनजागरण अभियान मंच के अध्यक्ष शशि भूषण भारद्वाज (अधिवक्ता सह पत्रकार), दिलीप सिन्हा, इंदु सिंह (भाकपा नेता), राकेश कुमार महंथ (सरपंच), उदय शंकर सिंह (बाबा), मदन मोहन सिंह गांधी (भूतपूर्व  शिक्षक), महेंद्र शर्मा सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल हुए. इस बैठक में यह तय किया गया कि बेगुसराय जिला को प्रमंडल बनाया जाय ताकि इस जिले का और जिला से सटे अन्य क्षेत्रों का समुचित विकास हो सके.