Pages

Nov 11, 2013

Chhath Puja in Dularpur, Teghra, Begusarai, Bihar

छठ पूजा का आयोजन २०१३ 

छठ पूजा का पर्व बहुत ही पावन पर्व है, इसमें लोग सूर्योपासना करते हैं और मन वांछित फल प्राप्त करते हैं. दुलारपुर में वर्ष २०१३ में छठ पूजा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया और नाटक का मंचन भी नवयुवक नाट्य कला परिषद् के कलाकारों द्वारा किया गया. यहाँ सुमित कुमार द्वारा शेयर किये गए चित्र दिए जा रहे हैं. आप अपने विचार comment के द्वारा शेयर कर सकते हैं.

दुलारपुर पेठिया गाछी चौक पर बना छठ पूजा का दृश्य 


सूरज देव 


छठ पूजा के लिए सजे डाला 


छठ पूजा का विहंगम दृश्य 


ग्रामीण क्लब दुलारपुर का ग्राउंड 


गरीबी हटाओ नाटक के पात्र 

Volleyball Tournament in Dularpur 2013

हर साल की तरह वर्ष २०१३ में छठ पूजा के अवसर पर वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन ग्रामीण क्लब दुलारपुर द्वारा किया गया. इस टूर्नामेंट का टाई शीट इस प्रकार है .


तीन दिवसीय महंथ श्री हरिहर चरण भारती शील्ड टूर्नामेंट की विजेता टीम दुलारपुर रही. ग्रामीण क्लब दुलारपुर ने रात गाँव को फाइनल में हराया.






Acknowledgement : We thank Sumit for sharing these pictures with us.