Pages

Oct 15, 2013

दुलारपुर और बाजितपुर में दुर्गा पूजा का आयोजन -२०१३

दुलारपुर और बाजितपुर में दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया. भक्तों ने मातारानी के दर्शन किये और मेले का आनंद लिया. यहाँ इससे जुड़े कुछ चित्र दिए जा रहे हैं. 
चित्र साभार : सुमित कुमार 

दुलारपुर नयानगरका भव्य मंदिर









बाजितपुर स्थितदुर्गा माता का मंदिर


बाजितपुर मंदिर स्थित दुर्गा माता

Oct 14, 2013

दुलारपुर में दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन -2013


हर वर्ष की तरह इस वर्ष दुलारपुर नयानगर में दुर्गा पूजा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया. मंत्रों के उच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. पूरे नवरात्र भक्ति की धारा चारों दिशाओं में बहती रही.  माँ भगवती दुर्गा सारे कष्टों का निवारण करनेवाली धन धान्य से घर भरनेवाली हम सब पर समस्त ग्रामीण जन पर अपनी कृपा बरसाते रहें.


 





चित्र साभार : श्री शशिभूषण भारद्वाज