Jul 29, 2013
Jul 25, 2013
Jul 22, 2013
Jul 18, 2013
मिड डे मिल का चक्कर
मिड डे मिल ! मिड डे मिल! खा लो ! खा लो ! खा लो न ! खा लो न ! जहर ! जहर ! जहर ! माहुर ! माहुर ! माहुर ! हाय, हाय हाय ! हाय, हाय हाय ! सडा गेहूं ! सडा चावल ! हाय, हाय हाय ! हाय, हाय हाय ! पेट में दर्द !
पेट में दर्द ! मेरा बच्चा ! मेरा लाल ! बेटा बेटी ! बेटी बेटे ! हाय, हाय हाय ! लूटो ! लूटो ! खूब लूटो ! कमाओ !कमाओ ! गरूजी !गुरूजी ! प्रधान जी !प्रधान जी ! भागो !भागो ! भागो ! थरिया लेकर भागो !जहर वाला मास्टर आया ! जहर वाला मास्टर आया ! हाय, हाय हाय ! हाय, हाय हाय !
Jul 4, 2013
Amir Lal Singh
आज दिनांक ३ जुलाई २० १ ३ रोज बुधवार लगभग २ बजे दिन में अमीर लाल सिंह पुत्र श्री रामजी सिंह का बेगुसराय के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे ८ ६ वर्ष के थे। इनके पुत्र का नाम श्री रविन्द्र कुमार सिंह है जो NTPC Barh में इंजिनियर हैं। श्री अमीर लाल सिंह सेवानिवृत VLW थे। वे बेहद ईमानदार और कर्मठ थे। उन्हें लोग नेताजी भी कहकर बुलाते थे। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले।
Subscribe to:
Posts (Atom)