Dec 31, 2013
Dec 18, 2013
Dec 16, 2013
Dec 9, 2013
Nov 11, 2013
Chhath Puja in Dularpur, Teghra, Begusarai, Bihar
छठ पूजा का आयोजन २०१३
छठ पूजा का पर्व बहुत ही पावन पर्व है, इसमें लोग सूर्योपासना करते हैं और मन वांछित फल प्राप्त करते हैं. दुलारपुर में वर्ष २०१३ में छठ पूजा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया और नाटक का मंचन भी नवयुवक नाट्य कला परिषद् के कलाकारों द्वारा किया गया. यहाँ सुमित कुमार द्वारा शेयर किये गए चित्र दिए जा रहे हैं. आप अपने विचार comment के द्वारा शेयर कर सकते हैं.
छठ पूजा का पर्व बहुत ही पावन पर्व है, इसमें लोग सूर्योपासना करते हैं और मन वांछित फल प्राप्त करते हैं. दुलारपुर में वर्ष २०१३ में छठ पूजा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस अवसर पर वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया और नाटक का मंचन भी नवयुवक नाट्य कला परिषद् के कलाकारों द्वारा किया गया. यहाँ सुमित कुमार द्वारा शेयर किये गए चित्र दिए जा रहे हैं. आप अपने विचार comment के द्वारा शेयर कर सकते हैं.
दुलारपुर पेठिया गाछी चौक पर बना छठ पूजा का दृश्य |
सूरज देव |
छठ पूजा के लिए सजे डाला |
छठ पूजा का विहंगम दृश्य |
ग्रामीण क्लब दुलारपुर का ग्राउंड |
गरीबी हटाओ नाटक के पात्र |
Volleyball Tournament in Dularpur 2013
हर साल की तरह वर्ष २०१३ में छठ पूजा के अवसर पर वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन ग्रामीण क्लब दुलारपुर द्वारा किया गया. इस टूर्नामेंट का टाई शीट इस प्रकार है .
तीन दिवसीय महंथ श्री हरिहर चरण भारती शील्ड टूर्नामेंट की विजेता टीम दुलारपुर रही. ग्रामीण क्लब दुलारपुर ने रात गाँव को फाइनल में हराया.
Acknowledgement : We thank Sumit for sharing these pictures with us.
तीन दिवसीय महंथ श्री हरिहर चरण भारती शील्ड टूर्नामेंट की विजेता टीम दुलारपुर रही. ग्रामीण क्लब दुलारपुर ने रात गाँव को फाइनल में हराया.
Acknowledgement : We thank Sumit for sharing these pictures with us.
Oct 15, 2013
Oct 14, 2013
दुलारपुर में दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन -2013
हर वर्ष की तरह इस वर्ष दुलारपुर नयानगर में दुर्गा पूजा का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया. मंत्रों के उच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. पूरे नवरात्र भक्ति की धारा चारों दिशाओं में बहती रही. माँ भगवती दुर्गा सारे कष्टों का निवारण करनेवाली धन धान्य से घर भरनेवाली हम सब पर समस्त ग्रामीण जन पर अपनी कृपा बरसाते रहें.
चित्र साभार : श्री शशिभूषण भारद्वाज
Aug 30, 2013
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला, तेघड़ा
तेघड़ा में होनेवाला श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला बिहार का सबसे बड़ा जन्मष्टमी का मेला है. श्री कृष्ण की जन्मभूमि मथुरा - वृन्दावन के बाद यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला है. तेघड़ा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का मेला कई मायने में ऐतिहासिक है. वर्ष 2013 में यह मेल अपने 85 वर्ष पूरा कर चुका है. योगराज भगवान श्रीकृष्ण का मेला तेघड़ा में प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जा रहा है.
इस मेले का भी गौरवमयी इतिहास रहा है. तेघड़ा में कृष्ण भक्त इस मेला में अति उत्साहित होते हैं, जिससे आस पास भक्तिमय माहौल उत्पन्न हो गया है.
- 1927 में आई थी तेघड़ा में भयंकर महामारी
- महामारी से बचने को लोगों ने काफी किया उपाय
- चैतन्य महाप्रभु की कीर्तन मंडली ने दी सलाह
- 1928 में पहली बार स्व. वंशी पोद्दार की अगुवाई में मनाया जन्मोत्सव
- 1929 में दो जगह मूर्ति स्थापित हुआ
- वक्त के साथ मेला का आकार भी बढ़ता चला गया
Aug 27, 2013
Aug 13, 2013
Jul 29, 2013
Jul 25, 2013
Jul 22, 2013
Jul 18, 2013
मिड डे मिल का चक्कर
मिड डे मिल ! मिड डे मिल! खा लो ! खा लो ! खा लो न ! खा लो न ! जहर ! जहर ! जहर ! माहुर ! माहुर ! माहुर ! हाय, हाय हाय ! हाय, हाय हाय ! सडा गेहूं ! सडा चावल ! हाय, हाय हाय ! हाय, हाय हाय ! पेट में दर्द !
पेट में दर्द ! मेरा बच्चा ! मेरा लाल ! बेटा बेटी ! बेटी बेटे ! हाय, हाय हाय ! लूटो ! लूटो ! खूब लूटो ! कमाओ !कमाओ ! गरूजी !गुरूजी ! प्रधान जी !प्रधान जी ! भागो !भागो ! भागो ! थरिया लेकर भागो !जहर वाला मास्टर आया ! जहर वाला मास्टर आया ! हाय, हाय हाय ! हाय, हाय हाय !
Jul 4, 2013
Amir Lal Singh
आज दिनांक ३ जुलाई २० १ ३ रोज बुधवार लगभग २ बजे दिन में अमीर लाल सिंह पुत्र श्री रामजी सिंह का बेगुसराय के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वे ८ ६ वर्ष के थे। इनके पुत्र का नाम श्री रविन्द्र कुमार सिंह है जो NTPC Barh में इंजिनियर हैं। श्री अमीर लाल सिंह सेवानिवृत VLW थे। वे बेहद ईमानदार और कर्मठ थे। उन्हें लोग नेताजी भी कहकर बुलाते थे। ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले।
Jun 26, 2013
जीवन - कहाँ ?
तन विकलांग
मन विकलांग
धन विकलांग
तुम, मैं या वह ?
तन अतृप्त
मन अतृप्त
धन अतृप्त
स्थूल, सूक्ष्म या बाहय ?
तन विपन्न
मन विपन्न
धन विपन्न
दैहिक, दैविक, या भौतिक ?
तन रूग्ण
मन रूग्ण
धन रूग्ण
गाँव, नगर या राष्ट्र ?
तन मलिन
मन मलिन
धन मलिन
परमाणु, अणु या संसार ?
तन बुलन्द
मन बुलन्द
धन बुलन्द
आशा, जीवन या सृषिट ?
- पंकज कुमार
Jun 24, 2013
How to Become a Winner
Look
at the eight action steps. Follow these and become a winner.
1.
Be a good finder.
2.
Develop a habit of doing it now.
3.
Develop an attitude of gratitude.
4.
Get into a continuous education program.
5.
Develop positive self-esteem.
6.
keep yourself away from negative influences.
7.
Learn to like the things that need to be done.
8.
Always start your day with a positive.
Jun 22, 2013
Subscribe to:
Posts (Atom)