दुलारपुर, तेघड़ा, बेगूसराय, बिहार
दुलारपुर गाँव बिहार के तेघड़ा प्रखंड का एक बड़ा गाँव है। यह बेगूसराय जिला में स्थित है । यह गाँव कई पंचायतों जैसे रातगाँव, आधारपुर, पिढौली आदि में फैला हुआ है । इस गाँव की सबसे बड़ी पहचान इसकी सामासिक संस्कृति रही है । हालाँकि इस गाँव में विभिन्न वर्ण जाति के लोग आपस में सौहार्दपूर्वक रहते हैं । इस गाँव की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से खेती पर निर्भर करती है । दुलारपुर दियारा का विशाल भूभाग लगभग 24000 एकड़ ( 36000 बीघा ) में फैला हुआ है । यह गाँव गंगा नदी के तट पर बसा हुआ है । राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 इस गाँव के बीच से गुजरती है। बरौनी स्टेशन यहाँ से 5 किलोमीटर दूर है ।