Pages

Jul 10, 2016

How important is it for children to catch up on lost growth


It is the wish of every parent that his child should have proper physical and mental health. Some children attain their physical development, i.e. height and weight, according to their age, while some children lag behind. Now the question arises whether these children will be able to catch up their lost growth perfectly and on time.  Every parent should know the reason of this delayed growth. What are the reasons of this lost growth? And what is the importance of catch up on lost growth?





A child’s overall development is of prime importance. Today's children are tomorrow's future. They have to take the responsibility of the society and the nation on their shoulders. So, it is very important for them to have proper and all-round growth in their early years.

An infant starts to develop in the womb of the mother since inception. That is why, pregnant women are advised to eat balanced diet. After his birth, an infant’s growth is very important up to two years. This is the time when children grow more.

If a child fails to develop properly in the first three years, then his or her lost growth can be caught up in the coming years. You must have seen some children who are less tall than their peers or their friends, some of them have even low level of intelligence.

The question arises here what is the reason of this poor or delayed growth? There are many causes of this lost growth? According to research done on this topic, the biggest cause is malnutrition. Malnutrition in itself is a very big topic. Malnutrition or under-nutrition is a major challenge among most of the third world countries.  Other causes include genetic cause, metabolism related problems or other local causes.

As far as malnutrition is concerned, the children do not get balanced diet having all the essential ingredients which is necessary for overall development of the body.

Today medical science has made so much progress that we can catch up on the lost growth of a child.

Recently Horlicks has launched a fantastic product to cater the needs of proper development of three to nine years children. It is - Horlicks Growth Plus. It has been prepared by International pediatric experts. If you feel that your child's physical development is not up to the mark, you should consult a qualified doctor and use Horlicks Growth Plus as food supplement. It contains whey protein and many other nutrients to accelerate the lost growth of the children. Use this product for at least six months and notice growth. This product is clinically proven.

For further information about Horlicks Growth Plus please visit this website:  https://growthplus.horlicks.in/

Finally we can say that children are the darlings of their parents, they are the assets of society; and the future generation of the country. Hence, their proper development is significantly important.


Read the same post in Hindi:

हर माँ बाप की यह इच्छा होती है कि उनका बच्चा शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो. कुछ बच्चों का शारीरिक विकास यानि लम्बाई और वजन, उनकी उम्र के अनुसार होता है जबकि कुछ बच्चे इसमें पीछे रह जाते हैं. अब सवाल यह उठता है कि क्या ये बच्चे आगे चलकर विकास की पूर्णता को प्राप्त कर सकेंगे या नहीं. हर माता पिता का यह जानना जरुरी हो जाता है कि उनका यह growth lost क्यों हुआ. इसके क्या कारण हो सकते हैं? और इसका क्या महत्व है?

किसी भी बच्चे के संपूर्ण विकास का अलग ही महत्व होता है. आज के बच्चे कल की भावी पीढ़ी होंगे. उनके कंधों पर देश और समाज की जिम्मेदारी आनेवाली है, इसलिए यह अति महत्वपूर्ण हो जाता है कि उनका सर्वांगीण विकास हो. 

माँ के गर्भ में आते ही बच्चों का विकास शुरू हो जाता है. इसलिए तो गर्भवती महिलाओं को संतुलित भोजन करने की सलाह दी जाती है. जन्म लेने के बाद नवजात शिशु का दो वर्ष का समय सबसे महत्वपूर्ण होता है. बच्चों का ज्यादातर विकास इसी दौरान होता है.

यदि कोई बच्चा पहले तीन साल तक सही तरह से विकास नहीं कर पाता है, तो क्या अगले आने वाले वर्षों में उसके खोये या रुग्ण विकास को पुनः प्राप्त किया जा सकता है. आपने कुछ बच्चों को देखा होगा जिनकी लम्बाई अपने हमउम्र दोस्तों की अपेक्षा कम होती है या उनकी बौद्धिकता का स्तर उनसे थोडा कम होता है. 

अब सवाल यह उठता है कि क्या इस रुग्ण या कमतर विकास की क्या वजह है? इसके कई वजह हो सकते हैं? शोधों से आये परिणामों के मुताबिक कुपोषण इसका सबसे बड़ा कारण है. कुपोषण अपने आप में एक बहुत बड़ा विषय है. तीसरी दुनिया के  ज्यादातर देशों में कुपोषण या अल्प पोषण की समस्या है. अन्य कारणों में अनुवांशिक कारण, मेटाबोलिज्म से जुड़े कारण या अन्य स्थानीय कारण हो सकते हैं. 

जहाँ तक बात कुपोषण की है, बच्चों को संतुलित आहार नहीं मिल पाता है जिसमें शरीर के पूर्ण विकास हेतु सारे अवयव मौजूद हों. 
लेकिन आज मेडिकल साइंस इतना तरक्की कर चुका है कि बच्चों के इस खो चुके विकास को पुनः पाया जा सकता है.

अभी अभी हॉर्लिक्स ने तीन से नौ साल के बच्चों के उचित विकास के लिये शानदार उत्पाद बाजार में उतारा है. जी हाँ – Horlicks Growth Plus. इसका निर्माण अन्तराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शिशु विशेषज्ञों द्वारा किया गया है. यदि आपको लगता है कि आपके बच्चे का  शारीरिक विकास जितना होना चाहिए था उतना नहीं हो रहा है तो आप किसी कुशल चिकित्सक की सलाह लें और Horlicks Growth Plus food supplement दें. इसमें whey protein और अन्य कई पोषक तत्व होते हैं जो बच्चे के रुके हुए या कम हो रहे विकास की गति को तेज कर उनके विकास को सामान्य बच्चों सा बना देते हैं. इसे कम से कम छह महीने तक देना चाहिए. तभी इसका सही असर होगा और उचित लाभ मिलेगा.  इस  उत्पाद को clinically prove करने के बाद बाजार में उतारा गया है. 

Horlicks Growth Plus के विषय में अधिक जानकारी के लिये यह वेबसाइट देखें:  https://growthplus.horlicks.in/

कुल मिलाकर बच्चे अपने माँ बाप के आँखों का तारा होते हैं, उनके लिये सारा सुख और सौरभ होते हैं, भावी जीवन में राष्ट्र के गौरव होते हैं. इसलिय उनका समुचित विकास बहुत आवश्यक होता है. 

No comments:

Post a Comment