Pages

Jan 30, 2014

वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में दुलारपुर ने रतनपुर को हराया

शहीद रामचन्द्र वालीबाल टुर्नामेंट आयोजन समिति बन्द्वार के तत्वावधान में मध्य विद्यालय बन्द्वार परिसर में आयोजित बालीबाल टुर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार (28-01-2014) को दुलारपुर एवं रतनपुर टीम के खिलाड़ियों के बीच खेला गया। फाइनल मैच में रोचक मुकाबले में दुलारपुर की टीम ने रतनपुर की टीम को 3-1 से पराजित कर शिल्ड पर कब्जा जमा लिया. टूर्नामेंट समापन के उपरान्त पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजन के मुख्य अतिथि भाजपा नेता उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने विजेता टीम दुलारपुर को शिल्ड प्रदान किया. वहीं उपविजेता रहे रतनपुर की टीम को भारतीय स्टेट बैंक बन्द्वार शाखा के प्रबंधक दशरथ प्रसाद सिंह ने सम्मानित किया. मैन आफ द मैच का खिताब विजेता टीम के चिकु को मिला. जिसे नवनीत कुमार उर्फ छोटी सिंह ने सम्मानित किया. टुर्नामेंट के समापन के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता श्री सिंह ने कहा कि खेल में हार-जीत से खिलाड़ियों को उदास नहीं होना चाहिए. बल्कि उन्हें बेहतर खेलने के लिए सतत प्रयासरत रहना चाहिए. उन्होंने बन्द्वार में राज्य स्तरीय वालीबाल टुर्नामेंट का आयोजन करवाने की घोषणा भी की. आयोजन समिति के मिथिलेश कुमार झा ने कहा कि तीन दिवसीय टुर्नामेंट में 16 टीमों ने हिस्सा लिया. इस दौरान सभी टीम के उपस्थित खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया. मौके पर चन्द्रचूड़ सिंह, आयोजन समिति के सचिव चन्द्रमोहन सिंह, प्रदीप पाठक, समरजीत कुमार, सुधीर सिंह सहित अन्य भी उपस्थित थे. 
साभार : दैनिक जागरण 

Jan 10, 2014

बेगूसराय को प्रमंडल बनाने की माँग

बेगूसराय को प्रमंडल बनाने की माँग को लेकर तेघरा प्रेस क्लब कार्यालय में बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं  की एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमे जनजागरण अभियान मंच के अध्यक्ष शशि भूषण भारद्वाज (अधिवक्ता सह पत्रकार), दिलीप सिन्हा, इंदु सिंह (भाकपा नेता), राकेश कुमार महंथ (सरपंच), उदय शंकर सिंह (बाबा), मदन मोहन सिंह गांधी (भूतपूर्व  शिक्षक), महेंद्र शर्मा सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल हुए. इस बैठक में यह तय किया गया कि बेगुसराय जिला को प्रमंडल बनाया जाय ताकि इस जिले का और जिला से सटे अन्य क्षेत्रों का समुचित विकास हो सके.