यह
टोला राजस्व ग्राम चक भीखन
में स्थित है.
यहाँ
पर अधिक लोग शाकल्य दीपी
ब्राह्मण हैं.
इन
लोगों का जाति पेशा लोगों का
इलाज और आयुर्वेदिक दवाओं का
निर्माण करना था.
वैद्य
मानिक चन्द्र मिश्र,
श्यामल
बिहारी मिश्र आदि प्रमुख वैद्य
राज हुए.
आज
भी इन
लोगों
का परिवार इस कार्य से जुड़ा
हुआ है.
लोगों
का कहना है कि यहीं के वैद्य
गजाधर पाठक ने सिमरी बख्तियारपुर
के नवाब की पत्नी को जानलेवा
मियादी बुखार से बचाया था.
नवाब
ने इनको इसके बदले 300
बीघे
की जागीर भेट दी थी.
प्रभुनाथ
मिश्र,
भूपेंद्र
बिहारी मिश्र,
धीरेन्द्र
मिश्र,
दीनानाथ
मिश्र,
शम्भुनाथ
मिश्र,
सुनील
कुमार मिश्र कई प्रमुख व्यक्ति
यहीं के हैं.
No comments:
Post a Comment