Pages

Jun 12, 2013

Mochi Tola, Dularpur, Teghra, Begusarai

मोची टोला
दुलारपुर दियारा में जब दुलारपुर गाँव के लोगों का वास था तो टोला से पश्चिम में एक पश्चिम टोला था जो नेपाल के नाम से जाना जाता है. वहां एक मोची टोला था जहाँ चमार जाति के लोगों का वास था. इस टोले में शिव मंगल मोची नाम के एक व्यक्ति थे जो काफी मिलनसार और सूझ बुझ वाले इंसान थे. उन्हें पंडारक से यहाँ बसने के लिए लाया गया था. समाज के हर वर्ग में उनको प्यार और प्रतिष्टा प्राप्त था. कटाव के बाद जब गाँव वर्तमान जगह पर आया तो इन्हें बाँध के उस पार मध्य विद्यालय नयाटोला के सामने बसाया गया. बाद में ये लोग पेठिया गाछी के पूर्वी तरफ भी बस गए. आज शिव मंगल मोची के परिवार में सैकड़ों पोते परपोते हैं. इन्ही के पोता शिवजी राम ( श्रम अधीक्षक), इंद्र देव राम (उद्योग विस्तार पदाधिकारी), आदि कई अन्य लोग सरकारी सेवाओं में हैं.
मोची टोला, दुलारपुर  

No comments:

Post a Comment