Pages

Jan 18, 2012

दुलारपुर दर्शन -2 (परिचय)

 दुलारपुर  गाँव  का भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में बहुत ही महत्वपूर्ण  योगदान रहा है । रघुनाथ ब्रह्मचारी, गंगा प्रसाद सिंह, हरख सिंह  आदि लोगों ने भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन में सक्रिय रूप से भाग लिया था। भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद आजादी से पहले जब दुलारपुर आये थे, तब दुलारपुर मठ के तत्कालीन महंथ श्री प्रभु चरण भारती ने उन्हें 1000  रूपये चंदा दिया था। उस समय एक हज़ार रुपए बहुत बड़ी रकम हुआ करती थी दुलारपुर मठ का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है।  यह आध्यात्मिक और सांकृतिक हलचल का एक महत्वपूर्ण  केंद्र रहा है।

यह दोमंजिला भवन दुलारपुर मठ का प्रवेश द्वार है। चित्र सौजन्य: श्री राकेश कुमार महंथ 

 

No comments:

Post a Comment